भीलवाड़ा । महावीर इंटरनैशनल की अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना के महिला अल्पसंख्यक योजना श्री आल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर क्वींस बहनों द्वारा अभिनंदन किया गया । क्वींस अध्यक्षा किरण बाफना ने बताया की महावीर इंटरनैशनल की अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना की श्री आल इंडिया जैन कांफ्रेंस अल्पसंख्यक योजना मे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया मंजू पोखरना कई बरसों से समाज सेवा से जुड़े हुए हैं एवं जैन समाज कई संगठनों में अनेक पदो पर रहकर मानव सेवा के लिए निरंतर कार्य करते आ रहे हैं एवं इस पद के माध्यम से आप अल्पसंख्यक योजना के कार्यों को योजनाओं को साधर्मीभाई बहनो तक पहुचाने मे अधिक बल प्रदान मिलेगा क्वींस की उपाध्यक्ष ज्योति टिकलिया,सह मंत्री दीपिका पाटनी ,सह कोषाध्यक्ष सपना जैन कार्यकारिणी सदस्य पूजा जैन अंजू भंडारी ,मंजू अग्रवाल , चांदनी वेष्णव सभी बहनों ने उपरना बुके से साथ मंज़ू पोखरणा का स्वागत सम्मान कर शुभकामनाएं दी ।