रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी. भवानी मंडी पुलिस ने डग रोड पर एक युवक को 7 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार केअवैध मादक पदार्थ तस्करी अवैध शराब अवैध हथियारों की विरुद्ध कार्रवाई संबंधी दिशा निर्देशों की पालना में आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा तथा भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी के सुपरविजन में थाना अधिकारी स्वयं जब रोड पर अवैध कार्यों की चेकिंग और रोकथाम हेतु ग्रस्त पर थे तभी भवानी मंडी से एक व्यक्ति इलियास उर्फ हीरो को डिटेन कर तलाशी ली गई तो हीरो की तलाशी मेउसके पास 7 ग्राम अवैध समेंक बरामद हुई दौराने अनुसंधान आरोपी इलियास ने बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ भइयू जाति मुसलमान निवासी चाचरणी थाना डग जिला झालावाड़ से लाया था किसने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है भवानी मंडी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी बरामदगी में पुलिस टीम में मुख्य भूमिका थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा हेड कांस्टेबल निजामुद्दीन कॉन्स्टेबल हरिराम ,महेश कुमार गोपाल ,दिनेश कुमार चालक की रही