(सुघर सिंह सैफई)
सैफई । स्मार्ट हलचल/नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले आयोजनों के दौरान हंगामा करने वालों से पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। इसके लिए पूरे जिले में संवेदनशील स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। इन स्थानों पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हंगामा करने वालों से पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। इसके लिए जिले में स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। इन स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। शराब पीकर गाड़ी चलाने व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
एसएसपी इटावा संजय वर्मा ने सभी सर्किल के सीओ, व सभी थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि होटल, क्लब और मनोरंजन गृहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जहां नववर्ष के कार्यक्रम होते हो, वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाये। साथ ही थाना क्षेत्र में 31 दिसम्बर को फ्लैग मार्च भी निकाला जाए। महिलाओं की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई जाए। यूपी-112 के पुलिसकर्मियों को इस बारे में निर्देश दिए गए है।
एसएसपी ने कहा कि तेज वाहन चलाने और नए साल पर स्टंट करते हुए रील्स बनाने बालों पर सख्ती होगी। नए साल पर अक्सर युवक सड़कों पर बाइक व कार तेज गति से चलाते हैं जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। इसको देखते हुए शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा होगी क्यों कि नववर्ष पर धार्मिक स्थानों पर काफी संख्या में श्रद्धालु आते है। इसलिए इन स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल रहेगा। मंदिरों पर ड्रोन से भी निगरानी कराई जाए। इन स्थानों पर लगे सीसी कैमरे चेक करा लिए जाए। इसके अलावा सोशल मीडिया की टीम 24 घंटे निगरानी करेगी।