. पुलिस ने दो युवकों को 706 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएम ए प्रतिबंधित रसायन के साथ किया गिरफ्तार
रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल / भवानी मंडी. भवानी मंडी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को 706 ग्राम अवैध मादक पदार्थ और एमडीएमए प्रतिबंधित रसायन के साथ गिरफ्तार किया प्रतिबंधित रसायन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड रुपए ऑकी गई है। भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर तथा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशानुसार तथा भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार के निकटतम सुपरविजन में भवानी मंडी थाना टीम के नेतृत्व में अवैध कार्यों की रोकथाम और चेकिंग के दौरान नाकेबंदी में दो व्यक्तियों मोहन पुत्र अमरलाल बागड़ी उम्र 50 साल निवासी गणेश मंदिर के पास बागड़ी मोहल्ला डग जिला झालावाड़ तथा दिलीप सिंह पुत्र गंगा सिंह जाति सोंधिया राजपूत निवासी भावसार मोहल्ला डग पुलिस थाना डग को मय एक लोडिंग ऑटो के डिटेन कर उक्त दोनों व्यक्तियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडीएम ए पाउडर तथा एमडीएम ए डली कुल 706 ग्राम और घटना में प्रयुक्त एक लोडिंग ऑटो नंबर आरजे 17 जी ए 7651 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने यह एमडीएए नासिर खान उर्फ नौशाद लाल पुत्र अव्वल खान जाती पठान मुसलमान निवासी घाटा खेड़ी पुलिस थाना डग तथा फिरोज पठान पुत्र हबीबुर रहमान पठान जाती पठान मुसलमान निवासी सुरजानी थाना सीतामऊ जिला मंदसौर से लेकर आना बताया जिसमें वंचित मुलजिम फिरोज खान के खिलाफ कुल 17 प्रकरण दर्ज है जिसमें से पांच प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज है तथा मुलजिम फिरोज पठान पुलिस थाना सीतामऊ जिला मंदसौर में एनडीपीएस प्रकरण एक्ट के प्रकरण में वांछित है तथा मुलजिम नासिर खान उर्फ नौशाद लाल के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज है वांछित आरोपी गण राजस्थान व मध्य प्रदेश की सीमा पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं भवानी मंडी थाना अधिकारी मीणा ने बताया कि इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस थाना टीम के सहायक उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ,लटूर लाल हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार कांस्टेबल रवि दुबे, पवन कुमार संतोष कुमार ,हरिराम ,जगदीश चुरामन सिंह, राकेश कुमार ,महेश कुमार ,रविंद्र कुमार दिनेश कुमार आदि शामिल थे