Homeभरतपुरवीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगे 110,000 रूपए

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगे 110,000 रूपए

हनी ट्रैप के विरुद्ध प्रागपुरा पुलिस की कार्रवाई दो गिरफ्तार, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगे 110,000 रूपए,Police against honey trap

ओमप्रकाश शर्मा

स्मार्ट हलचल/पावटा/प्रागपुरा थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि हनी ट्रैप मामले में प्रागपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में सामिल महिला कमलेश देवी पत्नी सुनील कुमावत निवासी खेलना थाना प्रागपुरा हाल निवास त्रिवेणी सिटी पावटा व गजानंद यादव पुत्र रघुवीर यादव निवासी फतेहपुरा थाना प्रागपुरा को गिरफ्तार किया है। प्रागपुरा थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट पावटा निवासी पीड़ित व्यापारी ने 19 जनवरी 2024 को प्रागपुरा पुलिस मे दर्ज करवाई थी की कमलेश देवी व गजानंद यादव ने मेरे को घर बुलाकर मेरे कपड़े उतार कर मेरा वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर मेरे से 1,10,000 रुपए ले लिए तथा और पैसों की मांगकर रहा हैं। इस पर प्रागपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनो मुलजिमों को गिरफ्तार किया है।

ओमप्रकाश शर्मा

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES