गिड़ा। स्मार्ट हलचल/बालोतरा जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी बालोतरा व थाना गिड़ा पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 03.764 किलोग्राम अवैध अफीम दूध बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 19 लाख आंकी गई, गिड़ा थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि बालोतरा एसपी के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गिड़ा पुलिस टीम ने चिबी सहरद पर आरोपी हनुमानराम पुत्र ज्वाराराम जाति जाट निवासी चिबी के रहवासीय घर पहुंच दबीश दी गई। जहां पर आरोपी हनुमानराम को पुलिस की भनक लगने से रेतीले धोरों मे भाग गया जिसका करीबन 3-4 किलोमीटर रेतीले धोरों में पीछा किया मगर आरोपी भागने में कामयाब रहा। भागते समय अपने रहवासी ढाणी के पीछे खेत में फेंककर गये प्लास्टिक के कट्टे में 03.764 किलोग्राम अवैध अफीम का दुध पाया गया जिसे नियमानुसार बरामद किया गया। आरोपी हनुमानराम के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। कार्यवाही में हैड कांस्टेबल गुमाननाथ, डालूराम, बांकाराम, देबू सिंह पुनिया,शेम्भूराम की विशेष भूमिका रही।