Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपुलिस और कांस्टेबल के साथ ढाबा संचालक द्वारा बेरहमी से मारपीट,लकड़ी से...

पुलिस और कांस्टेबल के साथ ढाबा संचालक द्वारा बेरहमी से मारपीट,लकड़ी से वार कर सिर फाड़ दियाआरोपी फरार

 स्टेट हाईवे 148 डी पर दबलाना थाना पुलिस (Dablana Police Station)के साथ ढाबा संचालक(Dhaba operator) द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. हमलावरों ने पुलिस की 112 वाहन के ड्राइवर का लकड़ी से वार कर सिर फाड़ दिया. जबकि एक एएसआई और एक कॉस्टेबल के साथ घेर कर मारपीट की. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में दो अलग अलग मामले दर्ज किए हैं.पुलिस द्वारा घटना के महज कुछ घंटे बाद ही आरोपियों को डिटेन करने की सूचना है. (Additional Superintendent of Police)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने इसकी पुष्टि कर दी है. सूचना पर पहुंचे तो सामने आया कि लक्ष्मीपुरा निवासी मान सिंह मीणा से रुपए के लेन देन को लेकर ढाबा संचालक कैलाश सैनी और उसके भाई बद्री सैनी ने मारपीट कर दी. ढाबा संचालक ने उसका मोबाइल भी छीन लिया. जब एएसआई महेंद्र ने ढाबा संचालक आरोपी कैलाश सैनी और उसके भाई बद्री सैनी से मामले को लेकर बात की तो दोनों ने एएसआई महेंद्र, कॉस्टेबल शोभाराम, ड्राइवर सुरेंद्र के साथ मारपीट (ASI Mahinder, Constable Shobharam, Driver Surendra beaten up)कर दी. आरोपियों ने ड्राइवर सुरेंद्र के सिर पर लकड़ी से वार कर उसे गंभीर घायल कर दिया. सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES