Homeभीलवाड़ापुलिस व रेपिड एक्शन फोर्स ने जहाजपुर मे किया फ्लैग मार्च

पुलिस व रेपिड एक्शन फोर्स ने जहाजपुर मे किया फ्लैग मार्च

(मोहम्मद आजाद नेब)

जहाजपुर/स्मार्ट हलचल/पुलिस व रेपिड एक्शन फोर्स ने जहाजपुर नगर के प्रमुख मार्गों एवं संवेदनशील क्षेत्रों मे फ्लैग मार्च किया।रेपिड एक्शन फोर्स की 83 बटालियन के कमाण्डेंट कुलदीप कुमार जैन ने बताया कि भारत सरकार केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार लालवास, जयपुर (राजस्थान) में तैनात रेपिड एक्शन फोर्स की 83 बटालियन की एक प्लाटून 20 जनवरी से 24 जनवरी तक जिला भीलवाड़ा (राज०) के पुलिस थानों का भम्रण / परिचित अभ्यास करने के लिए आई है जो आज मंगलवार को पुलिस थाना जहाजपुर के थानाधिकारी सुनील ताडा के साथ मिलकर संवेदनशील क्षेत्रों में परिचित अभ्यास किया। साथ ही साथ स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मुख्य बाजारों एवं साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लेग मार्च किया ताकि भविष्य में जरूरत पडने पर उस स्थान / इलाके में तुरन्त पहुंचकर शीघ्र तथा प्रभावी कार्यवाही की जा सके। इसके साथ-साथ पुलिस थाना जहाजपुर शान्ति समिति तथा अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधियों के साथ बेठकर शान्ति एंव भाईचारे से मिलकर रहने तथ अप्रिय घटना होने पर तुरन्त बातचीत द्वारा सुलझाने के बारे में समझाया। इस अवसर पर वृताधिकारी मय स्टाफ ने भाग लिया।

83 बटालियन के सहा० कमाण्डेंट श्रवणलाल मीणा ने बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगहों तथा विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा तथा बलवाइयों की सूची तैयार की जायेगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई साम्प्रदायिक तनाव एवं दंगा कि स्थिति घटित होने या प्राकृतिक आपदा होने पर अधिक कारगर ढंग से उस पर नियंत्रण एवं कार्यवाही की जा सके । द्रुत कार्य बल द्वारा किया जानेवाला यह एक अभ्यास है, जो कि नियमित अन्तराल के बाद किया जाता है। इस अभ्यास के दौरान हम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहाँ प्राकृतिक आपदा, सामाजिक परिवेश, समाज में अशान्ति उत्पन्न करने वाले विभिन्न कारणो का गहन अध्ययन कर डाटा एकत्रित करतें हैं जिससे विषम परिस्थितियों में द्रुतकार्य बल शान्ति व्यवस्था बनाने में त्वरित मदद कर सके। परिचय अभ्यास में निरीक्षक सतीशचन्द्र यादव, के अतिरिक्त बल के अन्य अधिनस्थ अधिकारीण, एवं बल के अन्य रैंक कार्मिकों ने भाग लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES