Homeराज्यउत्तर प्रदेशपुलिस व परिवहन विभाग की शह पर डबल डेकर बस कर रही...

पुलिस व परिवहन विभाग की शह पर डबल डेकर बस कर रही राजस्व का नुकसान, चालक परिचालक सवारियों से करते है अभद्रता

इटावा।स्मार्ट हलचल| पुलिस प्रशासन व परिवहन अधिकारी की मिली भगत का खामियाजा डबल डेकर बसों पर चलने वाले सवारियों को रोज उठाना पड़ रहा है टूरिस्ट बसों का परमिट बताकर अंधाधुंध सवारियां भरकर दिल्ली के लिए दर्जनों डबल डेकर बसें फर्राटा भर रही है। और सवारी के साथ बुरा बर्ताव कर रही है।

प्राप्त समाचार के अनुसार बस चालकों व परिचालको द्वारा सवारी के साथ गाली-गलौज करना आम बात हो गई है। दिल्ली से चलने वाली यह डबल डेकर बस तादात से ज्यादा सवारियां भरकर चलती है और रास्ते में ही उन्हें उतार कर एक दूसरी गाड़ियों में शिफ्ट किया जाता है। लगेज लेकर चलने वाली सवारी के बीच रास्ते में ही उतार कर दूसरी गाड़ियों को में जाकर बैठने को कहा जाता है। सवारी के मना करने पर गाली गलौज की जाती है। हाथापाई भी की जाती है। ऐसा ही बाकया काजी हाईवे मनिया मऊ पेट्रोल पंप पर देखने को मिला आम्रपाली डबल डेकर बस की सवारी जबरन उतार कर जी. आर. एस. नामक बस पर बैठा दी गई। इसके बाद चालक परिचालक ने मां बहन की गालियां तथा जूते मार कर उतार देने की बात कही और उतर जाने के लिए कहा।

हाईवे पेट्रोल पंप मनिया मऊ पर सुबह 3:00 के बाद गाड़ियों को रोकने का सिलसिला शुरू होता है और एक दूसरी गाड़ी में शिफ्ट करने की बात होती है। ऐसी कड़ाके की ठंड में सवारी के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है डबल डेकर बस ड्राइवर तथा स्टाफ काफी बदतमीजी से पेश आते हुए कहते हैं जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन अधिकारी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते वह सब जानते हैं।
जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन परिवहन विभाग, से लोगों की अपील है की इन मानक की विपरीत चल रही गाड़ियों पर तत्काल लगाम लगाई जाए वरना किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

👉 मुख्यमंत्री खुद कर चुके है सख्ती, फिर भी धड़ल्ले से चल रही डबल डेकर बसे, भरकर लाती है अवैध सामान

लखनऊ, कानपुर, बिहार, बलिया, शहर के तमाम राज्यों से आने वाली बसें जो कि दिल्ली जयपुर पंजाब हरियाणा महाराष्ट्र मध्यप्रदेश राजस्थान के तमाम जिलों में जाती हैं इन बसों में वापसी के दौरान बड़ी से मात्रा में अवैध चीजों की सप्लाई होती है जिनकी कहीं कोई चेकिंग नही होती है और उधर से आने वाली बसों में सवारी की जगह सामान भर कर आता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES