बानसूर। स्मार्ट हलचल|डीएसपी मेघा गोयल और डीएसटी टीम ने बानसूर से 30 हजार के इनामी 5 बदमाशों को दबोचा हैं, सभी आरोपी अलग अलग मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे थें। डीएसपी मेघा गोयल ने बताया कि कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम (DST) ने अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने बानसूर थाना क्षेत्र के अलग – अलग आपराधिक प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहे 5 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन सभी आरोपियों पर कुल मिलाकर 30,000 रुपये का इनाम घोषित था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली के सुपरविजन और डीएसटी प्रभारी अंकित सामरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने कड़ी मेहनत और तकनीकी सहायता से इन अपराधियों को चिन्हित किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5000-5000 रुपये के 4 इनामी और 10,000 रुपये के 1 इनामी बदमाश को दस्तयाब किया है। पुलिस ने रामनिवास उर्फ सांवताराम यादव, निवासी मंगलवा, अमित जाट निवासी रामपुर , सुमित जाट निवासी रामपुर,अनुराग जाट निवासी रामपुर को गिरफ्तार किया है।


