कठूमर पुलिस ने नाबालिग लड़के को चौबीस घंटे में दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपर्द
कठूमर। दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल/थाना पुलिस ने एक दिन पूर्व घर से बिना बताए गये एक नाबालिग लड़के को चौबीस घंटे में लक्ष्मणगढ़ बस स्टैंड से दस्तयाब कर लिया। और परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
लड़के के पिता हरिकिशन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा लड़का सिकंदर पुत्र हरिकिशन प्रजापत, उम्र 14 साल, निवासी टिटपुरी, जून को सुबह से बिना बताए घर से कहीं चला गया है। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया। और पुलिस ने बच्चे को बुधवार को लक्ष्मणगढ़ बस स्टैंड से दस्तयाब कर परिजनों के सुपर्द किया गया है। बच्चे ने बताया कि परिजनों द्वारा मोबाइल पर खेलने से मना करने के कारण नाराज होकर घर से चला गया था।