Police arrested people involved in illegal activities:मौज-मस्ती करने आते हैं युवक-युवतियां: एसपी सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में निहालगंज, कोतवाली एवं सदर थाना पुलिस के साथ डीएसटी टीम अलग-अलग होटलों पर कार्रवाई करने पहुंची. पुलिस के अनुसार धौलपुर शहर के होटल एवं लॉज में अधिकांश युवक-युवतियां पहुंचते हैं. मध्य प्रदेश के मुरैना एवं उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के आसपास के युवक और युवतियां मौज-मस्ती करने पहुंचते हैं. पुलिस अधीक्षक को इस मामले की शिकायत मिल रही थी. एसपी ने कहा कि अवैध एवं अनैतिक कामों पर पूरी तरह से विराम लगाया जाएगा.
धौलपुर में मंगलवार (22 अप्रैल) को पुलिस ने कई होटल में छापेमारी की है. इस दौरान अवैध व अनैतिक कामों में शामिल 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा कार्रवाई के दौरान युवतियों से पूछताछ करके वार्निंग देकर छोड़ दिया गया
सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान अवैध गतिविधि में पाए जाने पर 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. इस दौरान पुलिस ने कुछ युवतियों को भी पकड़ा था, लेकिन वार्निंग देकर छोड़ दिया गया.