रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल|भवानीमंडी।भवानीमंडी पुलिस ने गुरुवार को अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दो आरोपीयों प्रहलाद सिंह व बालु को किया गिरफतार कर उनके के कब्जे से 2 किलो 915 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया|थानाअधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र में जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा तथा भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जिसकी पालना में आज गुरुवार को मय जाप्ता द्वारा अवैध कार्यों की चैकिंग व रोकथाम हेतु गश्त के दौरान कब्रिस्तान के पास पचपहाड से दो व्यक्तियो को एक मोटरसाईकिल सहित डिटेन किया गया। डिटेनशुदा व्यक्तियो की नियमानुसार तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 02 किलो 915 ग्राम अवेध मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर उक्त दोनो डिटेनशुदा को गिरफतार किया जाकर तस्करी के परिवहन में प्रयुक्त वाहन एक मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डिलेक्स को जप्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया।
पुछताछ के दौरान अभियुक्तगणो नें अपने कब्जे से बरामद शुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा गोविन्द सिह निवासी तलावली पुलिस थाना गंगधार से खरीदना बताया है जो वक्त घटना से फरार है जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
01. प्रहलाद सिंह पुत्र श्री पूर सिंह जाति सोन्धिया राजपूत उम्र 45 साल निवासी देवगढ पुलिस थाना डग जिला-झालावाड (राज.)
02. बालू पुत्र पूरा जी जाति बागरी उम्र 45 साल निवासी ढाबला देवल पुलिस थाना सुवासरा जिला मंदसौर (म.प्र.)


