बानसूर।स्मार्ट हलचल|हरसौरा थाना पुलिस ने खेत से सीमेंट के पोल और कांटेदार तार चोरी के मामले में दों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि 24 अप्रैल 2025 को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि नांगल लाखा में उसकी जमीन है जिसकी न्यायालय के आदेश से तारबंदी और पत्थरगढ़ी की गई थीं। 14 फरवरी 2025 को जब वह खेत में गया तो वहां से 4 क्विंटल तार और 60 सीमेंट के पोल गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी बाबूलाल व कुमेरनाथ को गिरफ्तार किया है।


