बानसूर। स्मार्ट हलचल|हरसौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बाबरिया व देवसन में कुछ दिन पहले एक ही रात में करीब 7 दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने के मामले में नीमराना थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। शातिर चोरों ने राजस्थान ओर हरियाणा में करीब 50 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।कोटपुतली-बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नीमराना पुलिस ने चोरी की घटनाओं में एक बड़ी शातिर अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें चोरों से बिना नंबर की बाईक और शटर काटने के औजार बरामद किए है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह का पर्दाफाश करने में हरसौरा थाना पुलिस ने भी सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि गिरोह चंद मिनटों में दुकानों के शटर काटकर दुकानों से सफाया कर देते थे। जिसमें पुलिस ने विजयपाल बावरिया निवासी गंडाला, कपिल बावरिया निवासी गंडाला, राजेश बावरिया निवासी फतेहपुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 30 दिसंबर की रात को हरसौरा थाना क्षेत्र के बाबरिया और देवसन में 7 दुकानों के शटर काटकर सामान चोरी कर ले गए थे। गिरोह राजस्थान ओर हरियाणा में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।













