( मुकेश )
लाडपुरा।स्मार्ट हलचल/पुलिस ने बाइक चोरी के मामले मे एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराई गई बाइक जब्त की गई है। चौकी प्रभारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि 4 फरवरी को सामरिया बेगूं निवासी बजे राम गुर्जर की मोटरसाईकिल लाडपुरा चौराहे पर से चोरी हो गई थी।
इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर तलाशी के लिए टीम गठित की गई थी। टीम ने अनुसंधान के के आधार पर प्रहलाद पुत्र रतन ओड निवासी आसन पुलिस थाना आमेट जिला राजसमंद को गिरफ्तार कर चोरी हुई बाइक के साथ नाथद्वारा से डिटेन किया तथा पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इस दौरान आरोपी के कब्जे से चुराई गई मोटरसाईकिल जब्त की गई तथा शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।