Homeराजस्थानजयपुर अलवरलापता युवक का शव कुएं में तैरता मिला

लापता युवक का शव कुएं में तैरता मिला

बाबू परास्या

स्मार्ट हलचल ,उनियारा ,बनेठा| थाना क्षेत्र के सुरेली ग्राम पंचायत मुख्यालय निवासी कालू राम पुत्र बद्री लाल 15 फरवरी से घर से लापता था जिसकी रिपोर्ट बनेठा पुलिस थाने में गुमशुदा होने पर उसकी पत्नी गुडड़ी देवी ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी पुलिस जांच में जुटी हुई थी कि इसी दौरान गुरुवार सुबह परिजनों को ग्राम के पास स्थित एक कुएं में उसका शव तैरता मिलने के बाद परिजनों ने बनेठा पुलिस थाने को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से उक्त कुएं से शव को बाहर निकाला और बनेठा सीएचसी में लाकर मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाया। जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। बनेठा थाना एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि मृतक युवक कालू राम पुत्र बद्री लाल प्रजापत उम्र 36 साल निवासी सुरेली है। मृतक युवक के परिजनों द्वारा गत दिवस बिना बताए घर से 15 फरवरी से लापता होने की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस जांच कर रही थी।

इसी दौरान गुरुवार सुबह परिजनों द्वारा सूचना मिली कि ग्राम के समीप एक कुएं में मर्तक का शव तैरता देखा गया हैं,जिसके बाद पुलिस थाना एएसआई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से कुएं में से मृतक युवक का शव काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इसके पश्चात मृतक का शव बनेठा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। जहां चिकित्सको ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -