Police Commissioner’s orders
सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/यहां के नए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार द्वारा वर्षों पुरानी नए सिरे से फिर शुरू की गई बीट पुलिस अधिकारी की व्यवस्था का पालन करने में अपराधियों के खिलाफ लगातार सफल मोर्चा खुला गोविंद नगर पुलिस भी अग्रणी साबित हुई है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एवं पुलिस उपायुक्त दक्षिण के कुशल निर्देशन एंव मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त दक्षिण एवं सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा के कुशल पर्वेक्षण तथा कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ लगातार सफल मोर्चा खोले प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व में गोविंद नगर के बीट पुलिस अधिकारी ने कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने
7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करके पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के आदेश निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना शुरू भी कर दिया है।
इस नवीन बीट प्रणाली में बीट पुलिस अधिकारी को प्रदत्त शक्ति के अनुपालन में बीट पुलिस अधिकारी ने सामान्य निर्वाचन आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107/116 सीआरपीसी चालानी की रिपोर्ट प्रेषित किया तथा इसी क्रम में सीटीआई चौराहे पर संज्ञेय अपराध कारित होने से निवारित होने की शक्ति का प्रयोग करते हुए 02 अभियुक्तों दुर्गेश पाल पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी रामआसरे नगर थाना गोविन्द नगर, नन्द किशोर गुप्ता पुत्र स्व० धनराज गुप्ता ,सीटीआई चौराहा थाना गोविन्द नगर को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तारी और सुमित वाल्मीकि पुत्र स्व० किशन विहारी निवासी रामआसरे नगर,. मन्नर उर्फ शिवकुमार पुत्र बाबू लाल जमादार निवासी हरिजन कालोनी, मनोज पुत्र बाबूलाल जमादार निवासी हरिजन कालोनी,अनिल कुमार वर्मा उर्फ लल्लू पुत्र राम सहाय चरन सिंह कालोनी थाना गोविन्द नगर के खिलाफ धारा 107/116 सीआरपीसी में कार्रवाई की गई है।
फिलहाल बीट पुलिस अधिकारी के इस कार्य से और अन्य बीट पुलिस अधिकारी के अच्छा कार्य करने की प्रेरणा भी मिल रही है।