गौरव मूंदड़ा
बीगोद, स्मार्ट हलचल । बीगोद पुलिस ने गुरुवार प्रातः दो चोर की परेड नगर में निकाली। दुकानों पर चोरी की घटना कैसे की यह भी चोरों ने बताया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण चोरों की परेड देखने पहुंचे। थाना प्रभारी जय सुल्तान के अनुसार गत 20 दिसंबर को चोरों ने नगर की दुकानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद एक टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू की गई। जिसमें कोटा के उद्योग पूरा निवासी रवि बैरागी पिता उदयलाल बैरागी और राजू पिता जमनालाल भील को गिरफ्तार किया गया। चोरों में इस्तमाल वैन को भी जब्त किया गया और चोरी का माल भी बरामद किया गया। गुरुवार को प्रातः नगर में चोरों की परेड निकाल घटना स्थल का मौका मुआयना भी किया गया।
पुलिस द्वारा चोरों की परेड नगर में निकाले जाने पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया।


