Homeराजस्थानअलवरपुलिस ने करवाई आरोपियों की परेड

पुलिस ने करवाई आरोपियों की परेड

बानसूर। स्मार्ट हलचल/मंगलवार को हुई बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार बदमाशों की बुधवार को परेड निकाली गई। पुलिस ने नारायणपुर तिराहे से हरसौरा रोड तक बदमाशों को पैदल चलाया। आपको बता दे कि आरोपी मंगलवार को क्रेशर लूटने की योजना बना रहे थे तभी पुलिस ने दबिश दी जिस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि मंगलवार को कोथल में क्रेशर की लूट की योजना बनाने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। जिसको लेकर पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। सभी बदमाश आदतन अपराधी है। जिसमें अनिल गुर्जर निवासी पहाड़ी, सीताराम गुर्जर निवासी बाछड़ा, रामफल गुर्जर उखलेडा, सुन्दर गुर्जर निवासी चौडानिया, राजेश गुर्जर निवासी बाछड़ा और हरपाल गुर्जर को गिरफ्तार किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी 6 बदमाशों की कस्बे के मुख्य बाजारों में परेड करवाई गई। जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास रहे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ये बदमाश हथियारों से लैस थे और कोथल में क्रेशर पर डकैती की योजना बना रहा थे। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। बदमाशों की ओर से फायरिंग होने पर पुलिस ने भी एक राउंड फायरिंग की और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों से एक कैंपर गाड़ी, एक बाइक, एक अवैध पिस्टल, कारतूस, दो रस्से और धारदार हथियार बरामद किए है। उन्होंने बताया कि बदमाश बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे लेकिन पुलिस ने समय रहते बदमाशों को दबोच लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES