Police constable suspended for illicit liquor smuggling
जालोर। राजस्थान-गुजरात सीमा पर अवैध शराब तस्करी(Illicit liquor smuggling on Rajasthan-Gujarat border) का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव की सख्त कार्रवाई के तहत पुलिस थाना सांचौर के कांस्टेबल (constable )सुरेश कुमार (कानि. 1090) को निलंबित कर दिया गया, जब उनकी संलिप्तता अवैध शराब (illicit liquor smuggling)से भरे ट्रक को राजस्थान से गुजरात में प्रवेश करवाने में पाई गई।सांचौर थाने में तैनात कांस्टेबल सुरेश कुमार पर शराब तस्करी में संलिप्तता का गंभीर आरोप लगा है.जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है. यह मामला पुलिस महकमे की साख पर सवाल उठा रहा है. 30 अप्रैल 2025 को सुबह 3:15 बजे गुजरात के बनासकांठा जिले के आगथला थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा. ट्रक में 1234 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर के 25,632 टीन मिले. इनकी कीमत लगभग 74 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि कांस्टेबल सुरेश कुमार इस तस्करी में शामिल थे. गुजरात पुलिस ने ट्रक जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत लगभग 74 लाख रुपये आंकी गई। जांच में सामने आया कि कांस्टेबल सुरेश कुमार ट्रक में सवार होकर उसे सुरक्षित गुजरात सीमा में प्रवेश करवाने में शामिल था।पुलिस अधीक्षक यादव ने कांस्टेबल सुरेश कुमार को 15 मई 2025 को निलंबित कर पुलिस लाइन जालोर में स्थानांतरित किया। मामले की प्राथमिक जांच वृताधिकारी, वृत भीनमाल को सौंप दी गई है।इस मामले ने राजस्थान पुलिस विभाग में कड़ी सख्ती और जवाबदेही की आवश्यकता को उजागर किया है। प्रशासन ने अवैध तस्करी पर नियंत्रण और पुलिस महकमे की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए जांच तेज करने का संकेत दिया है।