पुलिस ने अवैध शराब नष्ट की,आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज
दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/उन्हेल पुलिस व जिला आबकारी टीम ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए टोकडा गांव में दबिश देकर 19500 लीटर अवैध वाश, दस लीटर कच्ची शराब नष्ट की साथ ही शराब बनाने के उपकरण व भट्टीया नष्ट की, शराब की कीमत 11लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव के मुद्देंजर तस्करी व अवैध कार्य के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा के सुपरविजन में गठित पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को टोकडा गांव के जंगल में दबिश देकर प्लास्टिक की केनो में भरी 19500 लीटर अवैध वाश कीमत 11 लाख 70 हजार को नष्ट कर शराब बनाने के उपकरण ,अवैध भट्टिया को नष्ट किया पुलिस ने मौके से दस लीटर कच्ची शराब भी बरामद की, पुलिस को देख कर आरोपी गुमान कंजर निवासी कंजर डेरा टोकडा फरार हो गया जिसके खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है पुलिस टीम में थाना प्रभारी भवर सिंह शक्तावत,कांस्टेबल श्याम सिंह,पवन कुमार,अजय कुमार,देव चंद व आबकारी विभाग की टीम शरीक रही