बानसूर। स्मार्ट हलचल/हरसौरा थाना पुलिस ने शनिवार की शाम को अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देशी शराब बनाने के काम ली जाने वाली सामग्री को नष्ट किया गया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान के दौरान आज शाम को सूचना मिली कि बबेडी में भारी अवैध देशी शराब बनाने का कारोबार चल रहा है। जिसको लेकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस के आने की सूचना पर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने हथकड देशी शराब में कम में ली जाने वाली 2 हजार लीटर वश को नष्ट किया और भट्टियों को तोड़ा गया। पुलिस ने बताया कि नष्ट की गई वाश की कीमत करीब 1.20 लाख रुपए है।