बानसूर ।स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने होलावास के भौमिया बाबा मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि 22 मार्च की रात को तीन चोरों ने मंदिर का दानपात्र तोड़कर नकदी चुराई थी। मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपी चोरी करते हुए नजर आए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी की पहचान कर मुकेश उर्फ तोता बावरिया को गिरफ्तार किया हैं आरोपी टोडाभीम का रहने वाला है और फिलहाल इंद्रांडा बस स्टैंड, बानसूर में रह रहा हैं। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने खुलासा किया कि उसने अपने दो साथियों राकेश और जितेन्द्र के साथ मिलकर यह वारदात की थी।पुलिस अब फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।