भीलवाड़ा । स्मार्ट हलचल।प्रतापनगर पुलिस, कोतवाली पुलिस और सायबर सेल ने मिलकर आखिरकार उस समाज कंटक को पकड़ लिया है जिसने शहर की फिजा में जहर घोला था और जिसकी वजह से शहर का माहौल तनावपूर्ण हुआ जिसने वातावरण को दूषित किया । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया की जन्माष्टमी से एक दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र में गांधी पार्क के सामने वीर हनुमान मंदिर की चौखट पर गाय की पूछ काटकर आरोपित ने फेक दी थी गाय लहुलुहान हालत में मिली थी जिसके बाद गोभक्तो, हिंदू संगठन और संत समाज में आक्रोश फैल गया था । आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दो दिन तक विरोध प्रदर्शन चला, आक्रोशित प्रदर्शनकारियो ने तोड़फोड़ भी की बाजार बंद करवा दिए थे और प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था । पुलिस ने इस मामले में 8 संदिग्ध लोगो को डिटेन किया था । पूछताछ और 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखे गए, मुखबिर तंत्र का सहारा लिया, कई सारी कोल डिटेल जांची गई उसके बाद पुलिस और साइबर सेल को कामयाबी मिली और मुख्य आरोपित हुसैन कॉलोनी निवासी बबलू शाह पुत्र निसार मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है इसके अलावा चार संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है जिनकी इस मामले में भूमिका हो सकती है जिनसे पूछताछ की जा रही है । आरोपित से वारदात के समय पहने कपड़े और चाकू भी बरामद कर लिया गया है । अब आरोपित के लिए आक्रोशित लोगो को सख्त कार्यवाही की दरकार है जिसने जन्माष्टमी के दिन तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न की ओर समाज विशेष की आस्था को ठेस पहुंचाई थी ।