Homeराज्यलेनदेन के मामले में घर से खींचकर लेकर गई दीगोद पुलिस,डिप्टी बोले...

लेनदेन के मामले में घर से खींचकर लेकर गई दीगोद पुलिस,डिप्टी बोले मुझे पता नही

लेनदेन के मामले में घर से खींचकर लेकर गई दीगोद पुलिस,डिप्टी बोले मुझे पता नही

सुबह 5:30 बजे दबिश देने घर पहुंची पुलिस,कार्यवाही पर उठ रहे सवाल,वीडियो हो रहा वायरल

सुल्तानपुर.स्मार्ट हलचल/लेन देन के मामले में जिले की ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है। फरियादी की शिकायत पर दीगोद पुलिस ने तड़के साढ़े 5 बजे करीब घर में दबिश दी। सोते हुए व्यक्ति को अंडरवियर बनियान में हाथ पैर पकड़कर गाड़ी में डालकर थाने ले आई। पुलिस के मकान में पहुंचते ही परिजनों की नींद खुली तो उन्होंने विरोध जताया और सारा घटनाक्रम मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। पुलिस की कार्रवाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो शनिवार सुबह साढ़े 5 बजे दीगोद थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव का है।भगवानपुरा गांव निवासी पीड़ित महावीर प्रसाद मीणा ने बताया की 4 साल पहले गांव के युवक बनवारी को 50 हजार का कर्ज दिया था। जबकि छोटे भाई रघुवीर ने 20 हजार उधार दिए थे। लंबा वक्त बित जाने के बाद भी बनवारी कर्ज की रकम नहीं चुका रहा था। उससे कई बार तकाजा भी किया। एक दो बार गाली गलौच भी की थी। उसके बाद भी बनवारी ने कर्ज नहीं लौटाया। कुछ दिन पहले बनवारी ने मेरे खिलाफ गाली गलौच व धमकी देने की शिकायत थाने में दी थी। जिसके बाद पुलिस थाने से फोन आया था। शनिवार को दीगोद थाने से हेड कॉस्टेबल कुंजबिहारी मीणा पुलिस जीप लेकर सुबह साढ़े 5 बजे घर पर आ गए। उनके साथ 5-6 पुलिसकर्मी भी थे। उस दौरान घर में पत्नी के साथ सो रहा था। पुलिसकर्मियों ने आते ही थाने चलने को कहा। मैने उनसे कहा दिन में आ जाऊंगा। लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने। गर्मी के चलते मैं अंडरवियर बनियान में था। पुलिसकर्मी जबरदस्ती करते हुए खींचकर मकान के बाहर ले आए। शोर शराबा होने पर पास के मकान में रहने वाले भाई की बेटियां वहां आ गई। उन्होंने विरोध किया। फिर भी पुलिसकर्मी नहीं मानें। चार पुलिसकर्मी हाथ पैर पकड़कर करीब 20 फीट ले गए और गाड़ी में डालकर थाने ले आए। ओर थाने में ले जॉकर पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की गई और गाली गलौज की गई । शांतिभंग के मामले में पाबन्द किया। दोपहर तीन बजे करीब न्यायाधीश के सामने पेश किया ओर जमानत पर छोड़। गौरतलब है कि वीडियो उजागर हुए लगभग पाँच दिन हो गए पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाप अभी तक कार्यवाही नही होने से पीड़ित परिवार में पुलिस के प्रति विस्वास कम होता जा रहा है। अब पीड़ित परिवार पुलिस रेंज आई जी एव मुख्यमंत्री जी इस मामले थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाप कार्यवाही की मांग कर रहे ।।।इस संबंध में सुल्तानपुर संवाददाता ने जब कोटा ग्रामीण डिप्टी बेनी प्रसाद से मामले की जानकारी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले पर कुछ पता नही है।इसके बाद दीगोद थाना रणजीत झाला ने बताया की बनवारी लाल व महावीर प्रसाद के बीच पैसों के लेने देन का विवाद था। परेशान होकर बनवारी व उसकी पत्नी शिमला ने महावीर सहित 3-4 के खिलाफ मारपीट करने व धमकी देने की थाने में शिकायत दी थी। जिसपर पुलिस की टीम महावीर को लेने गई थी। सुबह 6 बजे करीब हेड कॉन्स्टेबल कुंज बिहारी, कॉन्स्टेबल प्रेमचंद, सुरेश,सोनू सहित अन्य स्टाफ गया था। महावीर ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी व धक्का मुक्की की थी। उसे पाबंद भी किया गया था।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES