पुलिस कप्तान ने किया बनेठा थाने का निरीक्षण.कार्मिकों की ली बैठक.
बाबू परास्या
स्मार्ट हलचल/बनेठा जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन द्वारा लोकसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए, साथ ही उनियारा, अलीगढ़, बनेठा थाने, आकस्मिक निरीक्षण कर थाना का जायजा लिया।आज शाम पुलिस अधीक्षक संजीव नैन, उनियारा व अलीगढ़ थाने का औचक निरीक्षण करने के बाद थाना बनेठा पहुंचे। जहां पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका सम्मान किया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर, मैस, रिकार्ड रुम,महिला/बाल डेस्क ,शस्त्रागार व मालखाने का निरीक्षण कर पैडिंग पत्रावलियों की जांच की।तथा थाना प्रभारी रामगीलास गुर्जर से क्षेत्र मे अपराध व अपराधियों के सम्बंध मे आवश्यक जानकारी ली। साथ ही पैडिंग पत्रावलियों के शीध्र निस्तारण सहित अपराधों पर अंकुश लगाने, अवैध बजरी व पत्थरों के खनन की रोकथाम के लिए प्रयास कर आम जन को राहत पहुचाने के निर्देश दिए। अपराध से जुड़ी जानकारी ली गई और थाने के शस्त्रागार, रिकार्ड रूम ,महिला/बाल डेस्क का निरीक्षण कर स्टाफ को दिशा निर्देश दिए गए इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक शलेह मोहम्मद, बनेठा थाना प्रभारी रामगीलास गुर्जर उपस्थित रहे।