गंगापुर – प्रार्थी रायपुर थाना हेड कांस्टेबल भवानी सिंह पिता रामचंद्र देशवाल जाति जाट निवासी मावण्वा थाना नीम का ने रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया कि आज दिनांक 10 सितंबर को पुलिस अधीक्षक भीलवाडा के आदेश की पालना में एरिया डोमीनेशन हेतु एक दिवशीय अभियान के तहत जाप्ते की टीमें बनाकर कार्यवाही हेतु एसएचओ के आदेशानुसार थाने से मैं हैड कानि मय कानि मनोज कुमार, कानि विनोद प्राइवेट वाहन के रवाना हो ग्राम जीती व सगरेव में दबिश दी। गिरफतार वारण्टीयो की तामील करा थाने के बाहर पहुंचा। कि थाना प्रभारी ने बताया कि मय जाप्ता के दबिश देने हेतु लखाहोली में गिरफतार वारण्टी श्रवण सिंह पिता रतन सिंह राजपुत के घर पर मय जाप्ता के गये तथा वारण्टी को डिटेन कर लिया। वारण्टी के परिवार के सदस्यो द्वारा जबरन धक्का मुक्की कर एसएचओ, जाप्ता से वारण्टी श्रवण सिह को छुडवा लिया व राजकार्य में बाधा पहुंचाई है। ये लोग अभी भी राजकार्य मे बाधा कर झगडा करने पर उतारू है। आप मय जाप्ता के तुरन्त लखाहोली पहुंचो। सुचना पर हैड कानि मनोज कुमार, विनोद प्राइवेट वाहन के ग्राम लखाहोली मौके पर पहुंचे जहां पर एसएचओ लोगो को समझाईश कर गिरफतारी वारण्टी श्रवण सिंह पिता रतन सिह राजपुत, लक्ष्मण सिह पिता उदयसिह राजपुत को पेश करने बाबत कहा तो उनमे से किशन सिह पिता गोप सिंह राजपुत आवेश में आकर पुलिस जाप्ते के साथ हाथा पाई करने लगा। जिसे पकड कर वाहन में बैठाया इतने में ही लखाहोली ग्राम के रतन सिंह पिता मोहन सिंह राजपुत, श्रवण सिह पिता रतन सिंह राजपुत, नाहर सिह पिता रतन सिंह राजपुत, उदय सिह पिता मोहन सिंह राजपुत, लक्ष्मण सिह पिता उदय सिह राजपुत, गोपसिह पिता मोहन सिंह राजपुत, किशन सिंह पिता गोप सिह राजपुत, प्रेम सिंह पिता गोप सिह राजपुत, डूंगर सिह पिता गोप सिह राजपुत, महेन्द्र सिह पिता बाबु सिह राजपुत, जितेन्द्र सिंह पिता समुन्द्रसिह राजपुत, समुन्द्र सिह पिता बरदु सिह राजपुत, सुन्दर सिह पिता मदनसिह राजपुत, व महिला सुगना कंवर पत्नि रतन सिह राजपुत, इन्द्रा कंवर पुत्री रतन सिंह राजपुत, ् गजराज कंवर पत्नि उदय सिह राजपुत, कैलाश कंवर पत्नि गोप सिह राजपुत, कर्मा कंवर पुत्री गोप सिह राजपुत, शीतल कंवर पुत्री श्रवण सिह राजपुत, स्नेहा कंवर पुत्री गोपसिह राजपुत, पुजा कंवर पुत्री चैन सिह राजपुत व पुष्पा कंवर पत्नि चैन सिह राजपुत निवासी लखाहोली व अन्य सात-आठ आदमी व औरते सभी हमसलाह होकर हाथों में पत्थर, लकडियां लेकर आये व मुझ प्रार्थी व जाप्ते पर हमला कर मुझ प्रार्थी के कपड़े फाड़ दिये व लातों घूमो से मेरे व जाप्ते के साथ मारपीट की। राजकार्य में बाधा पहुंचाई, डिटेनशुदा उत्पाती यूवक किशनसिंह पिता गोप सिंह को पुलिस जाप्ते से छुडवा लिया। वाहन के सीसे तोड़ दिए। हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट पर रायपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शरू की।