रायला (लकी शर्मा)।भीलवाड़ा शहर में पुलिस प्राइड अवार्ड कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे जिले के होनहार व बेहतर कार्य करने वाले पुलिस जवान को जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिह यादव ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर स्मानित किया। जिसमे रायला थाना पर पदस्थापित पुलिसकर्मी कांस्टेबल नारायण लाल सालवी व कांस्टेबल राजेश को अपने कर्तव्यनिष्ठा और सतर्कता व“सबसे बेहतर पुलिसकर्मी” की श्रेणी में सम्मानित किया गया है।
इसका मुख्य कारण है की नारायण व राजेश मुखबिरी तंत्र को मजबूत बनाते हुए लगातार नेशनल हाइवे पर संचालित संदिग्ध वाहनों की जानकारी उच्चाधिकारियों को देकर कार्यवाही करते है ज्ञात रहे पिछले कुछ दिनों पहले नाकाबंदी में 1584.6 किलो अवैध चंदन की लकड़ियों से भरा ट्रक पकड़ा गया। वहीं एक अन्य कार्रवाई में एनडीपीएस एक्ट के तहत 688.970 किलो अवैध डोडा पोस्त की खेप भी जब्त की गई। इन सफल कार्यवाहियों में दोनों पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा, जिसके चलते इन्हें सम्मानित कर राष्ट्र और समाज के जांबाज प्रहरी बताया।


