Homeभीलवाड़ाशाहपुरापुलिस की जीप ने घोड़ी को मारी टक्कर, -घोड़ी की मौके पर...

पुलिस की जीप ने घोड़ी को मारी टक्कर, -घोड़ी की मौके पर हुई मौत ,घोड़ी सवार गंभीर घायल

मामराज मीणा


-मैड – शाहपुरा सड़क मार्ग पर दे रात हुआ दर्दनाक हादसा
-मेड के पालड़ी तिराहे की है घटना

स्मार्ट हलचल|विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के मेड शाहपुरा सड़क मार्ग पर शुक्रवार देर शाम करीब 7:00 बजे के लगभग शादी की रस्म बान बिनौरी के लिए जा रहे घोड़ी सवार को पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे में 32 वर्षीय सुल्तान गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि घोड़ी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बरवाड़ा निवासी सुल्तान अपनी घोड़ी के साथ मेड कस्बे की ओर जा रहा था। तभी शाहपुरा की तरफ की दिशा से आई पुलिस जीप ने पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज थी की घोड़ी मौके पर गिरकर मर गई जबकि सुल्तान के चेहरे और गर्दन पर गंभीर चोटे आई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को विराटनगर अस्पताल पहुंचाया जहां से हालत नाजुक होने पर चंदवाजी रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सुल्तान मेहनत मजदूरी कर घोड़ी पालकर ही परिवार का गुजारा करता था।घोड़ी उसकी आय का एकमात्र साधन थी । हादसे के बाद उसका परिवार पत्नी ममता देवी ,बेटियां और एकलौता पुत्र अमर कुमार सदमे में है घोड़ी की मौत और सुल्तान की गंभीर हालत से परिवार पर संकट के बादल मंडरा गए ।
विराट नगर थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि मेड पुलिस चौकी की गाड़ी थाने से मेड जा रही थी । पालड़ी तिराहा के पास अचानक घोड़ी आ गई और टक्कर हो गई हादसे में घोड़ी की मौत हुई और सवार घायल हुआ घटना की पूरी जानकारी जुटा जा रही है गाड़ी में चालक के साथ एक कांस्टेबल मौजूद था।सवाल यह उठता है कि पुलिस की गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी की टक्कर के साथ ही घोड़ी की मौके पर मौत हो गई और सवार गंभीर घायल हो गया जहां एक और पुलिस यातायात नियमों का पालन के लिए अभियान चला रही है वहीं एक और ही पुलिस वाले गाड़ी को तेज स्पीड से चलाते हुए यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES