सीपी जोशी
गुलाबपुरा। गुलाबपुरा थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मी राम केदार ने अज्ञात कारणों के चलते पुलिस थाने के ही निकट बने क्वार्टर में पंखे से लटक कर जान दे दी, मंगलवार अल सुबह दरवाजा नहीं खोलने पर शंका हुई जिस पर अन्य सहयोगी पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो राम केदार पंखे से लटकता हुआ नजर आया। घटना की सूचना पर पुलिस महकमें में शोक की लहर व्याप्त हो गई । पुलिसकर्मी राम केदार के शव को गुलाबपुरा स्थित मोर्चरी में रखवाया गया । वही सुसाइड का कारण पारिवारिक कलह बताया गया है। घटना की जानकारी के उपरांत भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक व शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक गुलाबपुरा स्थित चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचे व घटना की जानकारी प्राप्त की । राम केदार के परिजनों को सूचना दी गई, परिवारजन बांदीकुई से शव लेने के लिए गुलाबपुरा पहुंचे । लंबे समय से पदस्थापित राम केदार के परिचित भी बड़ी संख्या में गुलाबपुरा स्थित मोर्चरी में पहुंचे।