स्मार्ट हलचल|बानसूर में कुछ दिन पूर्व हुई फायरिंग की घटना को लेकर थानाधिकारी राजेश यादव अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ लगातार एक्शन मौड में नजर आ रहे हैं।थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे वांछित अपराधी महिपाल उर्फ एमपी के सहयोगी आशीष गुर्जर उम्र 19 साल निवासी मुगलपुर थाना हरसोरा को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। तथा आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। थानाधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई की जा रही है तथा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


