नीरज मीणा
मंडावर। स्मार्ट हलचल/थाना में थानाधिकारी कमलेश कुमार मीणा के दौसा लाइन में स्थानांतरण के बाद मंडावर थाने का थानाधिकारी पद खाली हो गया था। जिसके बाद प्रवीण मीणा ने सोमवार को थानाधिकारी के पद पर कार्यभार संभाला के अनेकों जन प्रतिनिधियों और समाजसेवी ने उनका माला और साफा पहनाकर स्वागत समान किया।
वहीं थानाधिकारी प्रवीण मीणा ने कहा कि अपराधियों को बिल्कुल नहीं बसका जाएगा और आमजन में शांति व्यवस्था बनाए रखी जाएगी।