Homeराजस्थानअलवरझगड़ा सुलझाने गए पुलिसकर्मी को चांटा जड़ा बिजली के विवाद को...

झगड़ा सुलझाने गए पुलिसकर्मी को चांटा जड़ा बिजली के विवाद को लेकर 2 भाई भिड़े थे बुजुर्ग ने पीछे से थप्पड़ लगाया

अमर चन्द बैरवा

स्मार्ट हलचल|दौसा में पुलिसकर्मी से हाथापाई का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद थाने में एफआईआर दर्ज कर 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटनाक्रम कोलवा थाना क्षेत्र के कुण्डल गांव में बुधवार का बताया जा रहा है। दरअसल, कंट्रोल रूम से कोलवा थाना पुलिस को कुण्डल गांव में दो सगे भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद में झगड़े की सूचना मिली थी। इसके बाद जाप्ते ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया तो एक पक्ष के महिला-पुरुषों ने पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई कर दी।थाना इंचार्ज रामशरण ने बताया कि कंट्रोल रूम से मिली कुंडल गांव में झगड़े की सूचना पर ड्यूटी जाब्ते को मौके पर भेजा गया था। जहां एक ही परिवार के दो पक्षों में बिजली बिल को लेकर आपसी विवाद की बात सामने आई। जिनसे समझाइश करने पर एक पक्ष के लोगों ने पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई और अभद्रता की। इसके बाद दोनों पक्षों को थाने लाकर शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई कर दी गई है। साथ ही राजकार्य बाधा व जवान से अभद्रता को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES