Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपुलिस अधीक्षक ने अलीगढ़ व सोप पुलिस थाने के एक एएसआई व...

पुलिस अधीक्षक ने अलीगढ़ व सोप पुलिस थाने के एक एएसआई व एक हैड कांस्टेबल समेत पांच पुलिस कार्मिकों को किया निलम्बित

शिवराज बारवाल मीना

– अवैध बजरी परिवहन में सांठगांठ सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों को संरक्षण के चलते पांचों पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

टोंक/अलीगढ़। स्मार्ट हलचल|जिले के उनियारा सर्किल अन्तर्गत अलीगढ़ थाने के तीन व सोप पुलिस थाने के दो पुलिस कार्मिकों सहित पांच जनों पर राजकार्य में लापरवाही बरतने पर लगातार शिकायतों के चलते गाज गिरी है। जहां पांचों पुलिस कार्मिकों के खिलाफ शिकायतों की विभागीय जांच के चलते जिला पुलिस अधीक्षक टोंक राजेश कुमार मीणा (आईपीएस) ने सोमवार देर शाम को दो अलग-अलग आदेश जारी कर निलम्बित करते हुए पुलिस लाईन टोंक में भेजा गया हैं। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में अलीगढ़ पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल सत्यप्रकाश जाट 364, कांस्टेबल चालक राजेन्द्र 717, कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव 1035 तथा सोप पुलिस थाने के एएसआई प्रहलाद नारायण मीणा व कांस्टेबल साबूलाल मीणा 239 थाना सोप के खिलाफ विभागीय जांच प्रस्तावित होने का हवाला देकर निलंबन मुख्यालय पुलिस लाईन टोंक में किया गया हैं। वहीं गौरतलब है कि जानकारी अनुसार अलीगढ़ पुलिस थाने में कार्यरत हैड कांस्टेबल सत्यप्रकाश जाट सहित अन्य दो पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ अवैध बजरी परिवहन की चौथवसूली लेकर एंट्री देने के दो आॉडियो वायरल होने की शिकायत करीब दो माह पूर्व नवम्बर 2025 के मामले में जांच उपरान्त तथा गत दिनों 10 जनवरी 2026 को सोप पुलिस थाने के डीओ ड्यूटी पर तैनात एएसआई प्रहलाद नारायण मीणा सहित कांस्टेबल साबूलाल मीणा पर सोप पुलिस थाना के बाहर से धड़ल्ले से अवैध बजरी परिवहन करवाने के आरोप का वीडियो वायरल होने के मामलों को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए शिकायतों की विभागीय जांच शुरू करते हुए निलम्बित की कार्रवाई की गई हैं। आपको बता दे चले कि अलीगढ़ थाने के भ्रष्ट आचरण के हैड कांस्टेबल सत्यप्रकाश जाट का अवैध बजरी परिवहन सहित आपराधिक गतिविधियों को संरक्षण देने का पुराना नाता रहा है, जिसके खिलाफ लोकायुक्त सचिवालय सहित अन्य जांचे वर्तमान में भी चल रही है। वहीं कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव भी पूर्व में कोरोनाकाल के दौरान पुलिस थाना अलीगढ़ व बनेठा से दो बार निलंबित हो चुका है। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के सवालों पर बताया कि सीधे तौर पर अवैध बजरी परिवहन के ऑडियो-वीडियो को लेकर निलंबन कार्यवाही नहीं हुई है, ऑडियो-वीडियो से प्रारंभिक तौर पर लग रहा है कि पुलिस कार्मिकों की लापरवाही रही है, अलीगढ़ थाने का बजरी से संबंधित बात मोबाईल पर करने का जो ऑडियो है किसी भी पुलिसकर्मी को इस तरह बात नहीं करना चाहिए। वहीं सोप थाने के वीडियो में बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां थाने के बाहर से निकली है उस समय ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी कहां थे, किस पुलिसकर्मी की लापरवाही रही है, इन सभी बिंदुओं की गहनता से जांच करवाई जा रही है, जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES