*वापस लौटी पुलिस
(हरिप्रसाद शर्मा )
स्मार्ट हलचल/पुष्कर/अजमेर/पुष्कर और खड़ेखड़ी गांव के बीच रिसोर्ट में सोमवार को विदेशियों की डांस पार्टी में उस वक्त खलल पड़ गया, जब वहां ‘रेव’ पार्टी की सूचना पर पुष्कर पुलिस मौके पर पहुंच गई।अचानक पुलिस के मौके पर पहुंचते ही विदेशी सैलानियों में हड़कंप मच गया।कई विदेशी सैलानी पुलिस को देखकर वाहन में बैठकर भागते नजर आए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान पुलिस ने रिसोर्ट की तलाशी ली, लेकिन उनको कोई आपत्तिजनक वस्तु या नशे की सामग्री नहीं मिली।ऐसे में पुष्कर पुलिस वापस लौट गई। रेव पार्टी की सूचना पर मौके पर पहुंचकर रिसोर्ट में तलाशी ली गई थी।रिसोर्ट के मैनेजर से पूछताछ की गई। तलाशी में किसी भी तरह का मादक पदार्थ या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है।
*महावीर सिंह राठौड़, गंज थाना प्रभारी
रिसोर्ट में डांस पार्टी के आयोजन के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर प्रचार प्रसार किया गया था।यही वजह थी कि बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक डांस पार्टी में शामिल होने के लिए एकत्रित हो गए।तेज आवाज में ट्रांस म्यूजिक पर विदेशी पर्यटक जमकर थिरकते हुए नजर आए।विदेशियों के नाचते हुए वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तब कुछ लोगों ने रेव पार्टी का अंदेशा जताते हुए पुलिस को सूचना कर दी।इस पर गंज थाना पुलिस मौके पर पंहुच गई।अचानक पुलिस के दल के रिसोर्ट में पंहुचने पर लॉन में 100 से भी ज्यादा विदेशी पर्यटकों में खलबली मच गई।कई विदेशी पकड़े जाने के डर से वाहनों में बैठकर भाग निकले, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जबकि पुष्कर की होली को विदेशी काफी पसंद करते हैं।यही वजह है कि बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक पुष्कर आए हुए हैं।पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुष्कर नगर परिषद की ओर से भी पुष्कर मेला मैदान में होली का आयोजन देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए रखा गया है।म्यूजिक और डांस का बड़ा धमाल विदेशियों को खाफी रास आता है।सोमवार को भी रिसोर्ट में म्यूजिक और डांस का आयोजन था।विदेशियों में फाग का रंग चढ़ा हुआ था, लेकिन पुलिस की एंट्री ने रंग में भंग डाल दिया। यह सब आयोजन होने व पुलिस की छापेमारी के बावजूद किसी के गिरफ़्तारी के अभी तक समाचार की पुष्टि नहीं हुई । लेकिन होली पर पुष्कर के आस-पास रेव पार्टी होना पुलिस के प्रति प्रश्न चिन्ह है ।