Homeराज्यउत्तर प्रदेशवाराणसी में पुलिस भर्ती परीक्षा के नाम पर ठगो का गिरोह गिरफ्तार...

वाराणसी में पुलिस भर्ती परीक्षा के नाम पर ठगो का गिरोह गिरफ्तार मास्टरमाइंड फरार,police recruitment exam in varanasi

वाराणसी में पुलिस भर्ती परीक्षा के नाम पर ठगो का गिरोह गिरफ्तार मास्टरमाइंड फरार

 शीतल निर्भीक
वाराणसी।स्मार्ट हलचल/यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से ठगी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यूपी एसटीएफ ने सारनाथ से पकड़ा है। गिरोह का मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर- प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गिरोह के दो ठग बदमाशों को यूपी एसटीएफ वाराणसी इकाई ने सारनाथ के सिंहपुर अंडरपास से गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से 8 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, 32 के शैक्षणिक प्रमाणपत्र, 24 के हस्ताक्षरयुक्त बैंक चेक, 18 के हस्ताक्षर युक्त स्टैंप पेपर और तीन मोबाइल बरामद हुए।

आरोपियों की पहचान मिर्जापुर के कछवा कोटवां निवासी विजय कुमार राय और चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के मझलेपुर के प्रिंस कुशवाहा के रूप में हुई है। जबकि गिरोह के मास्टरमाइंड गाजीपुर के मंगल मंडई निवासी वंशराज सिंह कुशवाहा की तलाश जारी है।

यूपी एसटीएफ वाराणसी फील्ड इकाई के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले और अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गिरोह पर नजर रखने के लिए निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, पुनीत परिहार व अमित श्रीवास्तव की टीम गठित की गई।

सूचना मिली कि गिरोह का सरगना वंशराज अपने दो साथियों के साथ सिंहपुर के पास है। कुछ अभ्यर्थियों को प्रभाव में लेकर ठगी और धोखाधड़ी का प्रयास कर रहा है। टीम ने दबिश देकर विजय और प्रिंस कुशवाहा को गिरफ्तार किया। इस दौरान सरगना वंशराज भाग निकला।

10-10 लाख रुपये में हुआ था सौदा

विजय और प्रिंस कुशवाहा ने पूछताछ में बताया कि मास्टर माइंड वंशराज अभ्यर्थियों से संपर्क कर परीक्षा पास कराने के नाम पर प्रति अभ्यर्थी से लगभग 10-10 लाख रुपये में सौदा तय किया था। एडवांस के तौर पर 50-50 हजार रुपये, प्रमाणपत्र, प्रवेशपत्र, बैंक चेक और सादा स्टैंप पेपर पूर्व में ले लिया गया था।

वंशराज ने 15 फरवरी को कुछ अभ्यर्थियों को बक्सर (बिहार) में उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा का प्रश्नपत्र (फर्जी, काल्पनिक प्रश्नपत्र) सॉल्व कराने के नाम पर बुलाया था, लेकिन वह नहीं आया। फिर फोन कर 16 फरवरी को सिंहपुर में बुलाया। मौके पर 8 अभ्यर्थियों को बुला लिया गया था और कुछ का इंतजार किया जा रहा था।

गुमराह कर फर्जी तरीके से होती है परीक्षा

आरोपियों ने बताया कि वंशराज ने उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी पद की भर्ती के लिए परीक्षा का एक फर्जी व काल्पनिक प्रश्नपत्र स्वयं तैयार किया था, जब सभी संबंधित अभ्यर्थी वहां इकट्ठा हो जाते तो इन्हें कहीं एकांत स्थान पर ले जाकर प्रश्नपत्र को साल्व कराकर ठगी कर इन्हें वापस भेज देता।

ग्रामीण डाक सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों से भी ठगी

2023 में पोस्ट ऑफिस विभाग में ग्रामीण डाक सेवा (जीडीएस) में मेरिट के आधार पर पोस्टमैन की भर्ती निकली थी, जिसमें इस गैंग द्वारा कुछ अभ्यर्थियों से 50-50 हजार रुपये लेकर ठगी की गई, जिन अभ्यर्थियों से पैसा लिया गया था, उनकी भर्ती नहीं हो पाई थी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES