बानसूर। स्मार्ट हलचल| कस्बे के हरसौरा थाना क्षेत्र के बाबरिया में कुछ दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग में गोली लगने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। डीएसपी मेघा गोयल ने बताया कि परिवादी ओर मामा ने फायरिंग की योजना बनाकर मामला दर्ज करवाया था। जिसको लेकर फायरिंग के मामले में ओमप्रकाश उर्फ कालू और मामा रोशनलाल को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी ने बताया कि ओमप्रकाश गुर्जर निवासी बाबरिया ने 17 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 16 जनवरी की रात को करीब 9 बजे के लगभग मेरा मामा रोशनलाल निवासी माची और भैरू निवासी धामला का बास तीनों खेत में घूमने के लिए गए हुए थे। इस दौरान वहां पर बाबरिया के रहने वाले शीशराम, रोहिताश, लक्ष्मण, लालाराम गुर्जर आए जिनके पास लाठी डंडे और रोहिताश के पास पिस्टल थी, जिसने मामा के गोली मार दी और अन्य लोगों ने मारपीट की। जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू की गई। डीएसपी मेघा गोयल ने बताया कि घटना को लेकर घटनास्थल का मौका देखा गया और दोनों ही तरफ के लोगों से पूछताछ की गईं। इस दौरान परिवादी पक्ष से पूछताछ करने पर पाया कि उन्होंने खुद ने ही पिस्टल चैक करने के दौरान फायरिंग होने पर पिस्टल की गोली रोशनलाल की जांघ में फंस गई गोली निकलवाने और पुलिस से बचने के लिए योजना बनाकर पूर्व में पड़ोसियों से चल रहे जमीनी विवाद की बात को लेकर पड़ोसियों को फसाने के लिए उनपर मामला दर्ज करवा दिया। जिसको लेकर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए रोशनलाल गुर्जर निवासी माची, मनोहर उर्फ कालू निवासी बाबरिया और भैरू गुर्जर निवासी बाबरिया को गिरफ्तार किया है।













