Homeअजमेरमंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा


मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,Police revealed the theft in the temple


आरोपी के साथ चोरी का माल खरीदने वाला भी गिरफ्तार

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर/स्मार्ट हलचल/अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र स्थित बीते दिनों 800 साल पुराने जैन मंदिर में हुई चोरी के मामले मे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी व चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया है।
दरगाह थानाधिकारी नरेन्द्र जाखड़ ने बताया कि 21 जून को प्रदीप पाटनी की ओर से रिपोर्ट दी गई कि रात्रि के समय अज्ञात चोर गुफा वाले जैन मन्दिर का ताला तोड़कर भगवान की मूर्ति पर लगे नौ चांदी के छत्र चोरी कर ले गए।

 

इस पर मुकदमा दर्ज कर करीब 200 सीसीटीवी फुटेज देखे। फुटेज में चार व्यक्ति नजर आए। ये रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से कुचामन सीकर की तरफ जाने वाली प्राइवट बस में बैठते देखे गए। इसके बाद मुख्य आरोपी सोहनलाल (36) पुत्र पेमाराम रेदास निवासी रेगरान मौहल्ला बस स्टैण्ड के पास मारोठ जिला डीडवाना-कुचामन को पकड़ कर पूछताछ की तो चोरी करना कबूल कर लिया।

थानाधिकारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि चोरी किए गए छत्र शिवप्रकाश पुत्र लक्ष्मीनारायण सोनी निवासी कालुरोड ट्यूबेल के पास कालुबास श्रीडुगरगंढ जिला बीकानेर को बेचना बताया। शिव प्रकाश ने पूछताछ करने पर चांदी के छत्रों को गलाकर एक सिल्ली बनाना बताया। 356 ग्राम की सिल्ली बरामद की। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES