चौमहला|स्मार्ट हलचल /पुलिस ने कार्यवाही करते हुए|चौमहला हसामदी मार्ग पर जंगल में लावारिश खड़ी कार से 640 ग्राम अवैध अफीम डोरा चुरा बरामद कर कार को जप्त कर लिया।जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश अटल के सुपर विजन में थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को शुक्रवार रात्रि गश्त के दौरान चौमहला हसामदी मार्ग पर सुनसान जगह महेंद्रा एक्सव्यू गाड़ी खड़ी दिखी,पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर गाड़ी में ड्राइवर सीट से पिछली सीट व डिक्की में डोरा चुरा बिखरा मिला ,जिससे प्रतीत होता है कार में बड़ी मात्रा में अवैध अफीम डोरा चुरा भरा हुआ था,जिसे निकाल लिया गया ,डोरा चुरा निकालते वक्त गाड़ी में डोरा चुरा बिखर गया,पुलिस ने डोरा चूरे का वजन किया तो यह 640 ग्राम निकला,पुलिस ने डोरा चुरा व कार को जप्त कर अनुसंधान शुरू कर दिया।पुलिस वाहन मालिक की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी,हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह,कांस्टेबल राकेश कुमार यादव,बीरबल,जीतराम,रघुवीर, नवरतन,जीवन सिंह,भीकम सिंह,रविन्द्र कुमार शामिल रहे।