Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपुलिस ने एक किलो अफीम व डोडा चुरा जप्त किया,Police seized opium...

पुलिस ने एक किलो अफीम व डोडा चुरा जप्त किया,Police seized opium and doda

 दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों से एक किलो अफीम व एक बाइक सवार से 1.86 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया
पुलिस ने उन्हैल-आलोट रोड पर स्थित अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की गई नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश के आलोट की ओर से आ रहे वाहन की चेकिंग के दौरान एक हार्वेस्टर सवार दो आरोपियों से एक किलो अफीम बरामद की व एक ओर बाइक सवार की तलाशी के दौरान उसके पास से एक किलो 86 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन हार्वेस्टर व बाइक को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों को चौमहला कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों आरोपियों को पीसी रिमांड पर सौंपा। थानाधिकारी भंवर सिंह शक्तावत ने बताया कि बुधवार शाम को उन्हैल-आलोट सड़क पर अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान मध्य प्रदेश के आलोट की ओर से आ रही एक हार्वेस्टर वाहन को रोका व तलाशी ली तो गुरप्रीत सिंह पुत्र चांद सिंह जाति जट सिख उम्र 55 वर्ष निवासी सिधवा बेट जिला लुधियाना व दूसरा आरोपी जसवीर सिंह पुत्र बिल्ला सिंह जाति मजबी उम्र 47 वर्ष निवासी अलीवाल, जिला लुधियाना पंजाब से एक किलो अफीम बरामद की तथा उसी दौरान एक और बाइक सवार को रोक कर उसकी तलाशी ली तो बाइक चालक अंग्रेज सिंह पुत्र श्रवरण सिंह जाति बाजीगर उम्र 40 वर्ष निवासी मुल्लापुर ढाका जिला लुधियाना पंजाब से 1.86 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर, एक किलो अफीम वाले मामले की जांच गंगधार थानाधिकारी व दूसरे डोडा चूरा मामले की जांच डग थानाधिकारी को सौंपी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES