पुलिस आयुक्त ने वरिष्ठतम कॉस्टेबल के हाथों से फीता कटवा कर थाने का किया शुभारंभ
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर-स्मार्ट हलचल/राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024 की अनुपालना में पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने सोमवार को जामडोली थाने में नवनियुक्त वरिष्ठतम कांस्टेबल शिवपाल के हाथों से फीता कटवा कर जामडोली थाना (पूर्व) का किया शुभारंभ।
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि स्थानीय लोगों को त्वरित सहायता एवं उनकी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर सम्भव हो इस दिशा में राज्य सरकार ने जामडोली थाने की स्थापना की। उन्होंने बताया कि पहले यहाँ के लोगों को कानोता थाने में जाना पड़ता था।
जोसफ ने कहा कि स्थानीय लोगों समस्याएं के संबंध में कानोंता थाना जाना पड़ता था। समस्याओं का समाधान समय पर उनका लीगल तरीके से निस्तारण करने का पूरा प्रयासरत रहेगा। जो थानाधिकारी व स्टाफ इस थाने के लिए तैनात किया गया है उनका यही प्रयास रहेगा है। क्योंकि इसका नोटिफिकेशन पिछले हफ्ते हुआ था। राज्य सरकार द्वारा इस बिल्डिंग को स्थाई रूप से थाने के रूप में उपयोग करने के लिए हमें अनापत्ति प्रमाण पत्र शनिवार को प्रदान किया था।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि अभी वर्तमान में सबसे ज्यादा डिमांड बेहतर शिक्षा की व्यवस्था के साथ एक अच्छा पुलिस थाना हो। उन्होंने बताया कि पुलिस थाने में काम करने वाले पुलिसकर्मी ईमानदारी वह मेहनत से जनता की सेवा में लगे रहें। उन्होंने बताया कि आयुक्तालय की टीम का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब आदमी या किसी भी व्यक्ति की समस्या का तत्काल समाधान हो। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रशासन एवं यातायात योगेश दाधीच ने बताया कि अच्छा थाना चलवाने के लिए पुलिस व पब्लिक मिलकर सहयोग करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने दोनों ख़ुद मौजूद पुलिस आयुक्त की पहल कि वरिष्ठ कांस्टेबल से फीता कटवाकर एक नई परंपरा शुरू की गई है का स्वागत किया।
कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्व में तेजस्विनी गौतम सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।