Homeभरतपुरथानाधिकारी के नेतृत्व में सीआरपीएफ और पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

थानाधिकारी के नेतृत्व में सीआरपीएफ और पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

थानाधिकारी के नेतृत्व में सीआरपीएफ और पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

शशिकांत शर्मा
भरतपुर।स्मार्ट हलचल।नदबई कस्बे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीना, पुलिस सीओ पूनम भरगड़, प्रशिक्षु आईपीएस थानाधिकारी हेमंत कलाल के नेतृत्व में सीआरपीएफ और पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालते हुए जनता को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीना ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ जवानों द्वारा संयुक्त रूप से नदबई कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया। प्रशिक्षु आईपीएस एवं थानाधिकारी हेमंत कलाल ने बताया कि फ्लैग मार्च पुलिस थाना नदबई से शुरू हुआ, जो कि कुम्हेर तिराया, नगर तिराया, उपाध्याय पाड़ा, हलैना रोड होते हुए निकाला गया। सीओ पूनम भरगड ने कहा की क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ने मतदातों को भयमुक्त होकर मतदान करने और किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES