थानाधिकारी दयाराम चौधरी की अनूठी पहल पर बेघर असहाय बच्चे दीपावली के त्यौहार पर मिठाई व फटाखों के डिब्बे पाकर खुशी से झूम उठे,
– वर्तमान में झूझूनूं जिले के बुहाना पुलिस थाने में थानाधिकारी के पद पर कार्यरत है सीआई दयाराम चौधरी,
– पूर्व में 2018 में टोंक जिले के दतवास थाने में रहते हुए थानाधिकारी दयाराम चौधरी बेसहारा दलित गरीब बेटी की करा चुके हैं अनूठी शादी
(शिवराज बारवाल मीना)
जयपुर/टोंक ।स्मार्ट हलचल/दीपावली के पर्व पर बेघर असहाय बच्चों को उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब वो कचरे के ढेरों में मिलने वाली वस्तुओं को ढूंढ कर वस्तुओं के मूल्य से अपनी दो वक्त रोटी का जुगाड़ जीवनयापन करते हैं, ऐसी ही एक अनूठी पहल दीपावली पर गश्त के दौरान जयपुर जिले के चाकसू तहसील क्षेत्र के कोथून निवासी तथा झूझूनूं जिले के वृत्त क्षेत्र बुहाना के पुलिस थाना बुहाना थानाधिकारी दयाराम चौधरी ने की। जहां पुलिस को देखकर बच्चे डरकर भाग जाते हैं, लेकिन उन्हीं गरीब बच्चों के बीच खुशियां लेकर झूझूनूं जिले के बुहाना पुलिस थाने में कार्यरत थानाधिकारी दयाराम चौधरी (पुलिस निरीक्षक) नजर आए। आपको बताते चले कि बुहाना थानाधिकारी दयाराम चौधरी मय पुलिस जाप्ता को पुलिस गश्त के दौरान कचरे के ढ़ेरों में वस्तुएं ढूंढकर बुहाना के बाजार में घूमकर अपना जीवनयापन करने वाले कुछ असहाय बच्चे नजर आए, जिनको बाजार में देखकर पुलिस निरीक्षक दयाराम चौधरी ने बच्चों को मिठाई की दुकान पर ले जाकर दीपावली पर्व पर मिठाई के डिब्बे व फटाखे वितरित कर बच्चों के बीच दीपावली मनाई गई। बुहाना थानाधिकारी दयाराम चौधरी की अनूठी पहल पर बेघर असहाय घुमंतू बच्चे मिठाई व फटाखे के डिब्बे पाकर खुशी से झूम उठे तथा उन बच्चों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गौरतलब हैं कि झूझूनूं जिले के बुहाना पुलिस थाने में कार्यरत थानाधिकारी दयाराम चौधरी पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक सरोकार व मानवता का नेक कार्य करते हुए जहां भी पदस्थापन रहते हैं उन इलाकों में समय-समय पर गरीबों असहाय परिवारों व शिक्षा के क्षेत्र में अग्रषित रहकर मानवीय सेवा में अपना फर्ज निभा रहे है। ऐसे में थानाधिकारी दयाराम चौधरी की चहुंओर उनकी सकारात्मक कार्यशैली की आमजन में जमकर प्रशंसा हो रही है।
———- वर्ष अप्रैल 2018 में भी टोंक जिले के दतवास थाने में रहे थानाधिकारी दयाराम चौधरी ने दलित समाज की गरीब असहाय बेटी की थाने में ही धूमधाम से कराई थी शादी ———-
ज्ञात रहे कि वर्तमान में झूझूनूं जिले के बुहाना पुलिस थाने में कार्यरत थानाधिकारी दयाराम चौधरी पूर्व में टोंक जिले के निवाई वृत्त क्षेत्र के दत्तवास पुलिस में थानाप्रभारी के पद पर रहते हुए 18 अप्रैल 2018 को दत्तवास पुलिस थाने में काम करने वाली अपनी बूढ़ी मां की इकलौती संतान एक दलित समाज की गरीब असहाय बेटी की पुलिस थाना परिसर में ही पूरे स्टॉफ ने परिवार की भूमिका अदाकार धूमधाम से शादी कराई गई थी, जो एक मिशाल बनी थी। कोली दलित समाज की गरीब असहाय बेटी के परिवार में सिर्फ बुजुर्ग मां ही सहारा थी और परिवार में कोई नहीं था। बेटी की मां पर कर्ज़ होने के चलते गांव में लोगों ने मां को बेटी की शादी के लिए रूपये उधार देने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ। ऐसे में जब गरीब मां-बेटी दत्तवास पुलिस थाने में आकर रोते हुए थानाप्रभारी दयाराम चौधरी के समक्ष अपना दुख सुनाया तो थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों ने राशि एकत्रित करके थाने में कोली दलित समाज की गरीब असहाय बेटी को गोद लेकर पुलिस थाना परिसर में ही गरीब असहाय बेटी की शादी का खर्चा उठाया तथा गांव में अन्य लोगों से भी शादी को लेकर सहयोग प्रदान कर धूमधाम से शादी कराई। पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी दयाराम चौधरी जयपुर जिले के चाकसू तहसील क्षेत्र के कोथून के मूल निवासी है। जो वर्तमान में पिछले एक माह से झूझूनूं जिले के बुहाना पुलिस थाने में थानाधिकारी के पद पर कार्यरत है। इससे पूर्व झूंझूनू जिला मुख्यालय के सदर पुलिस थाना में थानाधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं। वहीं इससे पूर्व पुलिस मुख्यालय जयपुर में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) में भी अपनी सराहनीय सेवाएं दे चुके हैं, इससे पूर्व दयाराम चौधरी सब इंस्पेक्टर रहते हुए 2018 में टोंक जिले के निवाई वृत्त क्षेत्र के दत्तवास थाने में थानाधिकारी के पद पर कार्यरत रहे। इतना ही नहीं सीआई दयाराम चौधरी ने अपने हाल निवास कोथून में एक अनूठी पहल करते हुए गांव कोथून के समस्त कर्मचारियों के सहयोग से गांव में ही वातानुकूलित आजाद भगत सिंह लाइब्रेरी संचालित कर चुके हैं, जिसमें गांव के गरीब, असहाय सहित सभी वर्ग के बच्चे पढ़कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, जहां लाइब्रेरी में पढ़े दीपक पुत्र रामकरण चौधरी कोथून का भारतीय नेवी एसएसआर में चयन हुआ हैं। इसके अलावा थानाधिकारी दयाराम चौधरी (पुलिस निरीक्षक) अपनी ड्यूटी व गश्त के दौरान समय समय पर गरीब, असहाय व झुग्गी झोपड़ी बस्ती के बच्चों / परिवारों के बीच जाकर त्यौहार पर खुशियां मनाते हैं, साथ ही जरूरत मंद गरीब परिवारों को भोजन के पैकेट व राशन सामग्री कीट उपलब्ध कराते रहते है। ऐसे में थानाधिकारी दयाराम चौधरी की अब तक किये गये मानवता के क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा से पुलिस परिवार में एक अनोखा उदाहरण थानाधिकारी दयाराम चौधरी ने हासिल कर पुलिस विभाग का मान-सम्मान व गौरव बढ़ाया हैं। जिससे थानाधिकारी दयाराम चौधरी आमजन की नजर में एक विशेष अलग पहचान बनाते हुए प्रेरणा के श्रोत बन चुके है।