भरत देवड़वाल
जयपुर। स्मार्ट हलचल|पुलिस थाना रामनगरिया जयपुर पूर्व पुलिस ने मोबाईल चोरी की वारदात करने वाले दो मुलजिमानों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 6 मोबाईल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार मुलजिमानों के कब्जे से माल मसरूका के अलावा अलग-अलग जगहों से चुराये हुए 5 मोबाईलों को जप्त किया गया है।
मुलजिमानों का अपराध
रामनगरियां थानाधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया की मुलजिमान अपने नशे की आदत के चलते नशे की आपूर्ति के लिए मोबाईल चोरी की वारदात करते हैं। गिरफ्तार मुलजिम सौरभ उर्फ सागर मीना चोरी की वारदात करने का आदतन अपराधी है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार, पुलिस थाना रामनगरिया की विशेष टीम ने मुलजिमानों को गिरफ्तार किया। टीम में थानाधिकारी चंद्रभान सिंह, एएसआई कैलाशचंद, कांस्टेबल मुनेश, लोकेन्द्र पाल सिंह और राहुल शामिल थे।
गिरफ्तार मुलजिमों का विवरण
पुलिस ने मोबाईल चोरी की वारदात में शामिल दो मुलजिमानों को गिरफ्तार किया है:
1. सौरभ उर्फ सागर पुत्र भूपेन्द्र उर्फ भूरसिंह मीना, उम्र 21 साल, निवासी करिरी, टोडाभीम, करौली।
2. सलताप खान पुत्र रहमत अली, उम्र 22 साल, निवासी जोल, टोडाभीम, करौली।
वारदात का तरीका
मुलजिमान नशे के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए मोबाईल चोरी की वारदात करते हैं। वे रात्री के समय मोबाईल चोरी की वारदात करने के लिए घूमते रहते हैं और मकान के गेट खुला देखकर अन्दर घुस जाते हैं।
मुलजिम का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार मुलजिम सौरभ उर्फ सागर मीना चोरी की वारदात करने का आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं के कई प्रकरण दर्ज हैं।