Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपुलिस थाना सदर थानाधिकारी रमेश आर्य द्वारा हनी ट्रेप की घटना का...

पुलिस थाना सदर थानाधिकारी रमेश आर्य द्वारा हनी ट्रेप की घटना का किया खुलासा

02 मास्टर माईन्ड महिला को बापर्दा किया गिरफ्तार।

02 सहयोगी मुलजिमान लखविन्द्रसिंह व रौनक पंवार को भी किया गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल को किया जब्त ।

बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्‍व में गठित पुलिस टीम द्वारा हनी ट्रेप के मामले में कोटा के एक व्यापारी को प्रेमजाल मे फंसाकर कर नानकपुरिया चोराहा बून्दी के पास उससे 35 हजार रुपये नकद व एक सोने का कडा लुटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 मास्टर माईण्ड महिलाओ को बापर्दा गिरफ्तार करने के साथ सहयोगी मुलजिमान 1. लखविन्द्रसिंह 2.रौनक पंवार को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिलों को भी जब्त करने में सफलता प्राप्त की है ।

उल्लेखनीय है कि फरियादी निवासी गुमानपुरा कोटा ने रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी मेरी इलेक्ट्रीकल की दुकान है दिनांक 26.10.2025 को मेरे मोबाईल पर एक whatsapp पर अनजान नम्बर से मैसेज आया औऱ A.C.के बारे बातचीत की थी तो मैने उससे दुकान पर आने को कहा फिर दिनांक 28.10.2025 को एक लडकी मेरी दुकान पर आई जहाँ उसने A.C. देखा ओर चली गई उसके बाद दिनांक 29.10.2025 को मेरे whatsapp Numbar पर उसी लडकी का messege आया था उसने लिखा था मेरे पापा प्रोपट्री डीलर का कार्य करते है उनके बडे बडे लोगो से लेन देन होता है मैं आपको A.C.की साईड दिखा दुंगी ओर अगर डील फाईनल होती है तो उसमे से मेरा भी कमीशन निकाल देना। मैने हाँ कर दी तथा उसने मुझे दिनांक 5.11.2025 को messege करके शाम लगभग 6.30 बून्दी देवपुरा के नानकपुरिया तिराहे पर बुलाया मै समय पर 6.30 पहुच गया वहाँ पर तिराहे पर मुझे वही लडकी मिली, साईड दिखाने के बहाने होटल में ले गई वहाँ पर साईड के बारे मे बात नही की तथा उसने कहाँ अपन कमरे मे बैठकर बात करते है वहाँ मुझसे कहा मुझे अभी छोड दो मै आपको साईड बाद मै बताती हूँ फिर मैने उसे पुनः नानकपुरिया तिराहे पर छोडना चाहा लेकिन उसने कहा मुझे मण्डी गेट पर छोड दो, मैं जैसे ही मण्डी गेट पर पहुचा ओर लडकी को छोडने के लिये गाडी रोकी तो अचानक तीन जने जिसमे एक महिला तथा दो व्यक्ति थे वो मुझ पर आरोप लगाने लगे कि तुने इस लडकी को होटल मे ले जाकर उसके साथ गलत काम किया है, तु कोटा चल ओर हमे 10 लाख रुपये दे। उन्होने मुझे जबरन गाडी के पीछे बिठाकर मेरा अपहरण कर मुझे तालेडा की ओर ले गये तथा मेरे मोबाईल से मेरी पत्नी को फोन किया ओर कहा तुम्होरे पति पता है कहाँ है मै जोर से चिल्लाता उससे पहले phone काट दिया ओर गाडी बून्दी की ओर घुमा कर मुझे घुमाते रहे तथा मेरे साथ मारपीट करते रहे मेरे द्वारा उस समय पैसे की व्यवस्था नहीं होने पर वो मेरे हाथ का सोने कडा और 35000 रुपये नगदी छीनकर मुझे सथुर के पास जंगलो मे छोड कर चले गये । इत्यादी रिपोर्ट पर प्रकऱण दर्ज कर अनुसंधान किया गया ।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा हनीट्रेप के मामलो को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे । उक्त निर्देशो की पालना में थाना सदर से पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरिक्षण किया गया, घटनास्थल के तकनिकी साक्ष्य जुटाये। टीम द्वारा संदिग्ध स्थानो पर लगातार दबिशें देकर तकनीकी,मनोवैज्ञानिक, मुखबिर व आसूचना संकलन करते हुए मुलजिमान को तलाश किया जाकर घटना को अंजाम देने की 02 मास्टर माईण्ड महिलाओ को बापर्दा गिरफ्तार करने के साथ सहयोगी मुलजिमान (1.) 1. लखविन्द्र सिंह उर्फ लक्की पुत्र श्री तरसेम सिंह, जाति मजहबी सिख, आयु 26 वर्ष, निवासी गुरूद्वारे के पीछे गादेगाल, पुलिस थाना तालेङा, जिला बून्दी (2.) रौनक पंवार पुत्र श्री रवि पंवार, आयु 22 वर्ष, जाति वाल्मिकी, निवासी संजय नगर, चम्बल मार्ग, गली नं.10,पुलिस थाना भीमगंजमण्डी, जिला कोटा शहर हाल निवासी लॉर्ड कृष्णा स्कूल के पास, लेबर चौराहा, पूनम कोलोनी, पुलिस थाना रेल्वे कोलोनी, जिला कोटा शहर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिलों को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है । प्रकरण में अन्य सहयोगी मुलजिमान की तलाश जारी है ।

तरीका वारदातः-* प्रकरण में गिरफ्तारशुद्धा अभियुक्तगण आपराधिक प्रवृत्ति के शातिर अपराधी है। जो पुर्व में भी हन्नी ट्रेप मे मामले की चालानशुद्धा अपराधी है। मुलजिमान अलग-अलग फैसबुक/व्हाट्सएप/इन्स्टाग्राम पर फैक आईडी बनाकर व्यापारियो को मैसेज करते है, तथा उनसे नजदीकी बढाकर किसी काम के सिलसिले में होटलो मे बुलाते है, तथा वहां पर कुछ देर रुकने के बाद, अपनी टीम द्वारा तय किये गये स्थान पर छोडने को बोलते है, वहां पर पहले से मोजुद उनकी टीम द्वारा डरा धमका कर पैसे लुट लिये जाते है। इनकी टीम मे 2-3 महिला व 2-3 पुरुष रहते है। इसी क्रम मे मुलजिमान द्वारा 26.10.2025 को कोटा के एक इलेक्ट्रानिक व्यापारी से व्यापार के सिलसिले मे बातचीत कर डील फाईनल करने का झासा देकर बून्दी की एक होटल मे बुलाया तथा कुछ देर बातचीत के बाद पुर्व नियोजित योजना के अनुसार नानकपुरिया चोराहा बून्दी ले जाकर अपनी टीम के साथ मिलकर फरियादी के साथ मारपीट कर अपहरण कर ले गये तथा उसके विरुद्ध बलात्कार का प्रकऱण दर्ज करवाने की धमकी देकर उससे 10 लाख रुपये मांग की गयी, व्यापारी द्वारा तुरंत 10 लाख रुपये की व्यवस्था नहीं होने पर उसके हाथ में पहना हुआ 1 सोने का कडा व 35 हजार रुपये नकद लुट कर ले गये।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES