भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन में तीन दिवसीय 76वा रेंज स्तरीय पुलिस स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा । 15 से 17 अप्रैल तक मनाए जाने वाले पुलिस स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा । सेरेमोनियल परेड, रक्तदान शिविर, पौधारोपण, सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जाएगा । जिसमे मुख्य अतिथि अजमेर रेंज के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश मुख्य अतिथि होंगे । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की 15 तारीख को सिटी कंट्रोल रूम पर लाइट डेकोरेशन किया जाएगा । 15 तसीख को सुबह 11 बजे क्विज प्रतियोगिता का आयोजन से.मु.मा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा । वही 15 व 16 तारीख को स्कूली बच्चे अभय कमांड सेंटर और थाना भ्रमण करेंगे । 16 तारीख को शाम 6 बजे पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा । पुलिस लाइन में 16 की सुबश सेरेमोनियल परेड का आयोजन सुबह 7 बजे किया जाएगा । इसी प्रकार 16 की सुबह 7.30 बजे पुलिस लाइन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा वही सुबह 7.45 बजे आमजन सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा । 16 को परेड कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पौधरोपण किया जाएगा । पौधारोपण कार्यक्रम के बाद रक्तदान शिविर कार्यक्रम रखा गया है । पुलिस बैंड प्रदर्शन शाम 6.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में, पुलिस प्रदर्शनी शाम 6.30 बजे पुलिस लाइन में और रात 8 बजे संगम स्कूल में क्रिकेट मैच खेला जाएगा।