(भीलवाड़ा लकी शर्मा) भीलवाड़ा में पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में रायला थाना कांस्टेबल नारायण लाल को सर्वश्रेष्ठ कोट एलसी श्रेणि में पूर्ण निष्ठा कर्तव्य परायणता के साथ इन्होने कार्य किया जो विगत 1 वर्ष में इनका यह कार्य इस श्रेणि में सम्पूर्ण जिले में बेहतरीन रहा। जिसके कारण सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनकी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा के प्रति समर्पण के लिए प्रदान किया गया। यह समारोह भीलवाड़ा पुलिस लाईन में आयोजित किया गया समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिह, भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु और जिला सेशन न्यायाधीश के सीजेएम ने कांस्टेबल नारायण लाल को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने कहा, “समर्पित और ईमानदार पुलिसकर्मी ही समाज की सुरक्षा की मजबूत नींव होते हैं। कांस्टेबल नारायण लाल का कार्य अनुकरणीय है।”वहीं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने भी उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “नारायण लाल जैसे कर्मठ पुलिसकर्मियों के कारण ही विभाग को गौरव प्राप्त होता है।” सम्मान प्राप्त कर कांस्टेबल नारायण लाल ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व की बात है और यह उन्हें आगे भी अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने की प्रेरणा देगा।कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।