(हरिप्रसाद शर्मा)
अजमेर/स्मार्ट हलचल/अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के आसपास के इलाकों में रह रहे संदिग्ध लोगों का लगातार अजमेर पुलिस के द्वारा सर्वे किया जा रहा है। दरगाह थानाधिकारी नरेन्द्र जाखड़ ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर दरगाह के आस-पास पहाड़ी इलाकों पर रह रहे लोगों का सर्वे किया जा रहा है। उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है, ऐसे लोग जो बाहर से आकर रह रहे हैं और उनके पास डॉक्यूमेंट नहीं हैं ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
जाखड़ ने बताया कि अभी तक 400 से 500 व्यक्तियों का सर्वे किया जा चुका है और यह प्रक्रिया जारी है। जाखड़ ने बताया कि दरगाह, अंदरकोट और उससे सटे पहाड़ी इलाकों में यह सर्वे जारी है। सर्वे का मकसद बाहर से आए लोगों में अपराधी प्रवृत्ति के लोग यहां पर आकर शरण ले सकते हैं और अपनी आइडेंटिटी छुपा कर है यहां रह सकता है, इनको वेरीफाई करने के लिए यह प्रक्रिया जारी है। पूरा इलाका कंप्लीट होने तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। जाखड़ ने बताया कि डॉक्यूमेंट जब तक क्लीयर नहीं होगा और जब तक इनका रिकॉर्ड सामने नहीं आएगा तब तक यह नहीं कहा जा सकता कि इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड है।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर जिला पुलिस को दरगाह के आसपास के इलाकों में रहने वाले बांग्लादेशी, रोहिंग्या व संदिग्ध लोगों को चिन्हित करने के लिए आदेश जारी किए थे। जिसके बाद से अजमेर पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स दिसंबर के अंत में शुरू हो जाएगा, जिसके चलते पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आ रही है। अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर दरगाह थाना पुलिस लगातार अपने थाना क्षेत्र में संदिग्धों धरपकड़ व उनका वेरिफिकेशन करने में जुटी है।