रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी पुलिस ने चाइनीस मांझा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो दुकानदारों को 50 चाइनीस मांझा के रोल सहित गिरफ्तार किया. भवानी मंडी थानाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशानुसार तथा भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार के निकटतम सुपरविजन में भवानी मंडी पुलिस थाना टीम ने कार्रवाई करते हुए दिलीप पुत्र भंवरलाल कलाल उम्र 58 साल निवासी पचपहाड़ तथा शिवलाल पुत्र बिहारी लाल पोरवाल उम्र 52 साल निवासी पचपहाड़ दोनों को चाइनीस मांझा के 50 रोल सहित गिरफ्तार किया डीवाईएसपी प्रेम कुमार ने बताया कि चाइनीस मांझा के खिलाफ इस कार्रवाई में पुलिस टीम में थाना अधिकारी प्रमोद कुमार प्रशिक्षु आर पीएस कमल कुमार मीणा. सहायक उप निरीक्षक लटूर लाल. कांस्टेबल प्रेमाराम रमेश चंद्र .मदन लाल .शंकर लाल आदि शामिल थे पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार ने आम जनता से अपील की की धातुओं के मिश्रण से निर्मित चाइनीस मांझा की उपयोग से दोपहिया वाहन चालकों तथा पक्षियों के अत्यधिक जान माल का नुकसान होना संभव है मानव और पशु पक्षियों के जीवन को बचाने के लिए पतंग उड़ाते समय धातुओं के मिश्रण से निर्मित चाइनीस मांझा का उपयोग नहीं करें तथा दुकानदार भी चीनी मंजे की बिक्री नहीं करें पक्षियों को बचाने के लिए प्रातः 6 से 8 बजे सायंकाल पांच से 7 बजे तक समय अवधि में पतंग बाजी ना करें


